IPL 2020: विराट कोहली की सेना का प्लान तैयार, बताया- कब रवाना होंगे UAE और कितने दिन का होगा कैंप

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की 21 अगस्त शुक्रवार को दुबई पहुंचेगी। ...

नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का खुमार अब आहिस्ता आहिस्ता फैंस पर चढ़ेगा। कोरोना महामारी की वजह से मार्च में स्थगित होने के बाद अब आखिरकार इसे सितंबर और नवंबर के बीच कराया जा रहा है। इसका मजा भारत में जरूर उठा सकते हैं लेकिन मुकाबले भारत में नहीं खेले जाएंगे। टू्र्नामेंट यूएई में खेला जाएगा जिसके लिए कुछ टीमों वहां पहुंच चुकी है तो कुछ पहुंचने वाली है।

IPL 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें यूएई पहुंच चुकी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स की टीम 21 अगस्त शुक्रवार को दुबई पहुंचेगी। टीम के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने बताया कि टीम कोरोना की वजह से इस बार बहुत नियमों का पालन करना होगा। "आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उसको फैंस से मिलने वाला प्यार और समर्थन है। यह इस सीजन में काफी अलग होने वाला है जहां स्टेडियम में चीयर करने के लिए फैंस नहीं होंगे और ना ही सड़को पर टीम को चिल्लाकर बधाई देने वाली भीड़ होगी।"

"इतना ही नहीं इस बार दो महीने से ज्यादा टीम को बायो बबल में आइसोलेट करके रखा जाएगा। यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम सभी निर्देशों को लागू करें खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक बेहतरी के लिए। हम हमेशा से ही आरसीबी के साथ एक बहुत ही शानदार माहौल का अनुभव करते हैं। खासकर ऐसे साल में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम टीम को और भी ज्यादा समर्थन दें जिससे कि वो जब मैदान पर कदम रखें तो वास्तव में किसी चैलेंजर्स की तरह से नजर आएं।"

आरसीबी की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची और 3 हफ्ते का कैंप शुरू करेगी जिसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ी माइक हेसन और साइमन कैटिज के साथ होंगे। यह कैंप 29 अगस्त से शुरू होगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.