RGA न्यूज़ मुरादाबाद
सिपाही लखनऊ से आशियाना थाने में तैनात है। जल्द करेगा प्रेमिका के साथ शादी। नारी उत्थान केंद्र के प्रभारी के मुकदमा लिखाने की संस्तुति करने पर लिया फैसला।..
मुरादाबाद:- लखनऊ के थाना आशियाना थाने में तैनात सिपाही जेल जाने की नौबत आते ही प्रेमिका से शादी करने के लिए राजी हो गया। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत के समझौता न होने पर मुकदमा लिखने की संस्तुति करने पर सिपाही ने यह फैसला लिया।
सिपाही ने खुद फोन करके नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी को बताया है कि उसने प्रेमिका से राजीनामा कर लिया है। हम दोनों शादी करने जा रहे हैं। थाना मझोला के खुशहालपुर की रहने वाली युवती ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उसकी शादी अप्रैल 2009 में थाना छजलैट के एक गांव के युवक से हुई थी। उसका एक बेटा भी है। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह बेटे को लेकर खुशहालपुर में किराए के मकान में रहने लगी। यहां उसकी मुलाकात अमरोहा के थाना आदमपुर के गांव पांडली के रहने वाले युवक से हो गई। मेल जोल बढ़ा तो दोनों दंपती की तरह साथ रहने लगे। इस बीच 12 अगस्त 2018 को उसने एक और बेटे को जन्म दिया। युवक उस समय निजी कंपनी में नौकरी करता था। शादी के लिए कहा तो कहने लगा सरकारी नौकरी लगते ही कर लूंगा। मई 2019 में उसका सिपाही के पद पर चयन हो गया। इसके बाद तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। ट्रेनिंग के बाद उसकी लखनऊ के थाना आशियाना में तैनाती हो गई। उसने एसएसपी लखनऊ से उसकी शिकायत की। बात नहीं बनी तो मुकदमा भी लिखाया। छह जनवरी को वह उसके घर पहुंचा। जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन फोन करके अपने पिता और अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया। उसके साथ मारपीट की गई। धमकी दी कि उसका पीछा नहीं छोड़ने पर बच्चों को जान से मार दूंगा। नारी उत्थान केंद्र की प्रभारी संध्या रावत ने बताया कि मामला काउंसिलिंग के लिए हमारे पास आया है। कई बार सिपाही और पीड़िता को बैठाकर बातचीत की गई, लेकिन दोनों में समझौता नहीं हो पाया। हमने तो मुकदमा लिखाने की संस्तुति कर दी थी। अब सिपाही का कहना है कि हमारा समझौता हो गया है। पीड़िता का कहना है कि सिपाही उससे शादी करने को राजी हो गया है