धवन ने चहल को किया ट्रोल, संभलकर रह तेरी नई सगाई हुई है, कहीं आगे वाले दांत बाहर ना आ जाएं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

शिखर धवन ने चहल को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया और लिखा कि हम तो पुराने चावल हो गए तु संभलकर चल तेरी नई-नई सगाई हुई है। ...

नई -दिल्ली:- आइपीएल 2020 के लिए सभी टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और सभी टीमों के खिलाड़ी इन दिनों क्वारंटीन हैं और होटल के कमरों में ही हैं। होटल के कमरों में वक्त बिता रहे क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी वीडियोज या फिर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- सनी दुबई की वजह से चेहरे पर मुस्कान है। धवन के इस पोस्ट पर स्पिनर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव ने मजेदार कमेंट किए, लेकिन धवन इन दोनों की बातचीत के बीच आ गए और चहल को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।  

शिखर धवन ने जब ये तस्वीर शेयर की तब कुलदीप यादव ने लिखा कि अब तो आपको बाल बढ़ गए हैं। इस पर चहल ने कुलदीप यादव को जवाब देते हुए लिखा कि- अभी भाभी ऑस्ट्रेलिया में हैं तो ब्रो तो अभी नो पिटाई...तो बाल आ गए हैं...समझ रहे हो ना, समझ रहे हो ना। इन दोनों की बात चल ही रही थी कि धवन बीच में आ गए और उन्होंने चहल को बुरी तरह से उनकी सगाई की बात को लेकर ट्रोल कर दिया। शिखर धवन ने चहल पर कमेंट करते हुए लिखा कि- बाबा हम तो पुराने चावल हो गए हैं। तेरी नई-नई सगाई हुई है, तु संभलकर चल कहीं आगे वाले बड़े दांत और बाहर ना आ जाए, समझ गए ना।

आपको बता दें कि चहल ने इसी महीने सबको चौंकाते हुए धनश्री वर्मा के साथ सगाई की थी। वहीं आइपीएल की बात करें तो शिखर धवन इस बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से, कुलदीप शर्मा केकेआर की तरफ से तो वहीं चहल आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। आइपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से दुबई में होगी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.