![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_08_2020-dhoni9_20679713.jpg)
RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली :- ने भारतीय क्रिकेट को जो कुछ दिया है वो हर देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। Dhoni ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जिस मुकाम तक पहुंचाया वो उनसे पहले किसी भी कप्तान ने नहीं किया था। एम एस को पसंद करने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं साथ ही साथ सिर्फ सामान्य लोग ही नहीं क्रिकेट जगत से जुड़ी तमाम हस्तियां भी उन्हें पसंद करते हैं उनका सम्मान करते हैं।
अब एम एस धौनी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने कहा है कि वो पिछले 50 साल में ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल, मार्क टेलर, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड व इंग्लैंड के मिशेल बियर्ले के साथ सबसे प्रेरणादायी कप्तान हैं। चैपल जब 2005 से 2007 तक टीम इंडिया को कोच थे तब धौनी टीम का हिस्सा थे और वो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के शुरुआती दिन थे।
ग्रेग चैपल ने कहा कि धौनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं और उन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि धौनी को प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और मैंने उन्हें काफी चुनौतियां दी जिसका उन्होंने जमकर सामना किया। वहीं उन्होंने कहा कि धौनी का ह्यूमर मुझे काफी पसंद आया था। आपको बता दें कि एम एस ने 15 अगस्त के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
चैपल ने धौनी के साथ अपने अनुभवों पर कहा कि एक इंसान और एक क्रिकेटर के तौर पर उनके साथ मेरा अनुभव काफी पॉजिटिव रहा। वो काफी खुले और बेबाक हैं और उनसे साथ काम करना काफी आसान है। उन्होंने कहा कि धौनी में फर्जी विनम्रता नहीं है और अगर उन्हें लगता है कि वो इस काम को कर सकते हैं तो इस बात को आत्मविश्वास के साथ कहते हैं।
धौनी के बारे में चैपल ने कहा कि उनकी सबसे खास बात ये थी कि उन्हें खुद पर विश्वास था और वो अपने आत्मविश्वास व बेबाक तरीकों की वजह से ही सबसे अलग नजर आते थे। चैपल ने बताया कि धौनी राजनीति में यकीन नहीं रखते थे और वो सीधे तौर पर निपटने में साथ ही साथ विनम्र तरीके से अपनी प्रतिक्रिया देने में यकीन रखते थे। उन्होंने कहा कि मैंने जितने भी भारतीय कप्तान देखे एम एस उन सबमें बेस्ट हैं और मैं उन्हें कप्तानी की सबसे उच्च श्रेणी में रखूंगा।