RGA :- न्यूज़
नई दिल्ली:- हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक Sensex 185.23 अंक उछलकर 39,086.03 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 64.75 अंक तेजी के साथ 11,535.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 38,892.64 अंक के स्तर पर खुला था।
Sensex के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें M&M, POWERGRID, TATASTEEL, INDUSINDBK, RELIANCE, HCLTECH के शेयर शामिल रहे। जबकि, NESTLEIND, HDFC, SUNPHARMA, ASIANPAINT, BAJAJ-AUTO के शेयर रहे।
आज दिन के कारोबार में NSE Nifty पर ZEEL के शेयरों में सबसे अधिक 4.86 फीसद, इन्फ्राटेल के शेयर में 3.76 फीसद, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 3.20 फीसद, कोल इंडिया के शेयर में 2.62 फीसद और टेक महिंद्रा के शेयर में 1.79 फीसद की तेजी देखने को मिल रही थी।
वोडोफोन आइडिया के बोर्ड ने एजीआर बकाया भुगतान के लिए फंड जुटाने के वास्ते 4 सितंबर को बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। इस खबर से कंपनी के शेयर में 12 फीसद का उछाल आ गया। एक दिन पहले यानी मंगलवार को वोडा आइडिया के शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी। भारत-चीन सीमा पर तनाव और जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट के बीच मंगलवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई।