Atkan Chatkan Trailer: म्यूज़िक के लिए सब कुछ दांव पर लगाने वाले बच्चे की कहानी लेकर आए हैं ए.आर. रहमान, देखिए ट्रेलर

Praveen Upadhayay's picture

RGA:- न्यूज़

नई दिल्ली: ज़ी-5 की अपकमिंग वेब फ़िल्म अटकन चटकन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ए.आर. रहमान के वेंचर में बनी इस फ़िल्म में म्यूज़िक के जरिए चाइल्ड लेबर की कहानी दिखाए जाएगी। ट्रेलर में यह बात पूरी तरह से झलक कर बाहर आता है। अटकन चटकन के ट्रेलर में इसके मुख्य किरदार गूड्डू का इंट्रो भी कराया गया है।

क्या है ट्रेलर में?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि गूड्डू नाम का एक लड़का है। जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। वह हर चीज के लिए स्ट्रग्ल करता है। वह पढ़ने भी नहीं जा पाता है। हालांकि, उसका दिल हमेशा से म्यूज़िक में लगता है। उसके पास इक्यूप्मेंट नहीं है, लेकिन वह ड्रम, बॉटल और ऐसी चीज़ों से म्यूज़िक निकलता है। गूड्डू हमेशा इस बात से डरता है कि उसे म्यूज़िक की स्पेलिंग भी नहीं आती है, तो वह कैसे म्यूजिशएन बनेगा। उसका दोस्त उससे कहता है कि जैसे गुब्बारें को हवा में उड़ने के लिए स्पेलिंग की जरूरत नहीं है, वैसे ही तुम्हें भी म्यूज़िशिएन बनने के लिए म्यूज़िक की स्पेलिंग जानने की जरूरत नहीं है।

ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि एक स्कूल है, जो गूड्डू को ऑफ़र करता है कि अगर वह प्रतियोगिता जीतता है, तो उसे फ्री में पढ़ने का मौका मिलेगा। लेकिन गूड्डू के सामने कई और भी समस्याएं खड़ी हैं। उसका परिवार भी उसके साथ इस मामले में नहीं खड़ा है। वह चाहता है कि गूड्डू चाइल्ड लेबर का काम करे, ताकि घर की में आमदनी आती रही

कास्ट और रिलीज़ डेट

फ़िल्म की ख़ास बात है इसके साथ ए आर रहमान का जुड़ाव। वह इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। वहीं, अटकन चटकन को शिव हरे निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, फ़िल्म की म्यूज़िक को शिवामणि ने बनाया है। जगदीश राजपुरोहित लीड रोल में हैं। फ़िल्म 5 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। अब देखना है कि यह दर्शकों को कितना आकर्षित करती है?

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.