![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_09_2020-malingarohit_20700972.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
IPL 2020 आइपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस बार मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे। मुंबई के प्रदर्शन और मलिंगा का खास कनेक्शन है। ...
नई दिल्ली:- मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज व यार्कर के उस्ताद लसिथ मलिंगा इस साल यूएई में आयोजित होने वाले आइपीएल के 13वें सीजन में इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मुंबई इंडियंस की तरफ से इसका एलान कर दिया गया है और उनकी जगह टीम में अब जेम्स पैटिनसन को जगह दी गई है। आइपीएल के पिछले 12 साल के इतिहास में लसिथ मलिंगा तीन बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहे हैं और उन तीनों सीजन में मुंबई की टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा और ये टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही।
आइपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर साल 2019 आइपीएल के बीच तीन बार यानी 2008, 2016 और 2018 में मलिंगा मुंबई की टीम के लिए नहीं खेले थे और ये टीम पांचवें स्थान पर रही है। वहीं 12 सीजन में मलिंगा ने 9 सीजन में इस टीम के खेला जिसमें ये टीम 4 बार चैंपियन रही है। मुंबई की टीम 2013, 2015, 2017 और 2019 में आइपीएल खिताब जीता था और इन सभी सीजन में मलिंगा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके अलावा अगर साल 2009 को छोड़ दें तो मलिंगा के रहते ये टीम पांचवें स्थान के अंदर ही रही है।
मलिंगा ने इस टीम के लिए नौ सीजन यानी 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2017 और 2019 में खेला है। अब देखें तो 2009 में मुंबई का स्थान 7वां, 2010 में दूसरा यानी उप-विजेता, 2011 में तीसरा, 2012 में चौथा, 2013 में विनर, 2014 में चौथा, 2015 में विनर, 2017 में विनर और 2019 में भी ये टीम विनर रही है। यानी सिर्फ मलिंगा के रहते ये टीम साल 2009 में ही सातवें स्थान पर रही नहीं तो इस टीम का अन्य सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।
अब यहां देखने वाली बात ये है कि मलिंगा ने जिस साल नहीं खेला है उस साल मुंबई की टीम हमेशा पांचवें स्थान पर रही है तो आंकड़ों की मानें तो मलिंगा इस साल नहीं खेल रहे हैं तो क्या मुंबई की जीत के चांसेज कम हैं। हालांकि क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मलिंगा का टीम में नहीं होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है। मलिंगा बेहद अनुभवी और धारदार गेंदबाज हैं और वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। अब उनके नहीं होने से असर टीम के प्रदर्शन पर तो जरूर पड़ेगा। हालांकि टीम में बुमराह हैं, लेकिन वो मलिंगा के साथ और भी खतरनाक हो जाते हैं पर इस बार ये जोड़ी टूट गई है।
लसिथ मलिंगा ने मुंबई के लिए अब तक कुल 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने छह बार चार विकेट जबकि एक बार पांच विकेट लेने का भी कमाल किया है। अब ऐसे धारदार गेंदबाज का ना होना रोहित के लिए चिंता तो जरूर बढ़ाएगी।