![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_09_2020-09_08_2020-punjab_20608677_20724050.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
अनिल कुंबले का मानना है कि Indian Premier League में कम भारतीय कोचों का होना सही नहीं है। ...
नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग में कुल आठ टीमें भाग लेती हैं लेकिन इसमें सिर्फ एक ही टीम के पास भारतीय कोच है। टूर्नामेंट में खेलने वाली आठ फ्रेंचाइजी टीमों में अकेले भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले का मानना है कि इस लीग में कम भारतीय कोचों का होना सही नहीं है। इस वक्त सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब ही अकेली टीम है जिसके मुख्य कोच की जिम्मेदारी किसी भारतीय के हाथों में है।
कुंबले ने मंगलवार को कहा, 'मैं आइपीएल में अधिक भारतीय कोच देखना चाहूंगा। मैं कई भारतीयों को मुख्य कोच के रूप में आइपीएल में देखना चाहता हूं। मुख्य कोच के रूप में सिर्फ एक भारतीय का होना एक विडंबना है। मुझे लगता है कि किसी समय भारतीय कोच की संख्या अधिक होगी।'
टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़ दें तो बाकी की सात टीमें में मुख्य कोच की भूमिका के लिए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के पूर्व दिग्गजों को चुना गया है। किंग्स के कोच कुंबले के अलावा आइपीएल के आगामी सत्र से जुड़े कोचों को देखें तो रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स), ब्रैंडन मैकुलम (कोलकाता नाइटराइडर्स), स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद) साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंचर बेंगलुरु) और एंड्रयू मैकडोनाल्ड (राजस्थान रॉयल्स) के मुख्य कोच भारतीय नहीं है।