![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_09_2020-rishabh_pant_with_ms_dhoni_facebook__20795351.jpg)
RGA:- न्यूज़
महेंद्र सिंह धौनी और रिषभ पंत- फाइल फोटो
नई दिल्ल। इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार शाम दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से पहले कुछ कमाल की चीज देखने को मिली। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई की कप्तानी करते हैं। हर मैच में वह युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करते नजर आते हैं। दिल्ली के मुकाबले से पहले जब वह दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से बात कर रहे थे तो विकेटकीपर रिषभ पंत ने उनको वापस भेज दिया।
दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बेहद कमाल का दृश्य देखने को मिला। धौनी मैच से पहले दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ बात करते नजर आए। टॉस के बाद मैच के प्रसारण से पहले दिखाए गए दृश्य में धौनी इशांत शर्मा के पास जाकर बात करते हुए दिखाए गए। वह उनके बातें कर रहे थे शायद उनको लगी चोट के बारे में बात कर रहे थे।
रिषभ ने धौनी को दिल्ली के कैंप से वापस भेजा
दोनों के बीच बातें चल रही थी कि वहीं दिल्ली के विकेटकीपर रिषभ पंत पहुंचे और फिर वह धौनी को धकेलते हुए आगे की तरफ ले गए। उन्होंने दिल्ली के कैंप से बाहर निलकर अपने कैंप की तरफ जाने के लिए कहा। धौनी को रिषभ पकड़कर आगे की तरफ ले गए और उनके वापस जाना ही पड़ा। धौनी और पंत के बीच गुरु शिष्य जैसा रिश्ता है टीम इंडिया में साथ रहते हुए धौनी ने पंत का काफी कुछ सिखाया है।
इसे पहले राजस्थान के खिलाफ मैच में भी धौनी को संजू सैमसन के साथ वक्त बिताते हुए पाया गया था। धौनी को युवाओ को तैयार करने का श्रेय जाता है। उन्होंने विराट कोहली को बतौर कप्तान तैयार किया और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।