RGA:- न्यूज़
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 13वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
इस मुकाबले के लिए पंजाब की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। कप्तान केएल राहुल ने बताया है कि इस मैच में मुरुगन अश्विन नहीं खेल रहे। उनकी जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका दिया गया है। वहीं, मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के उतरी है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम।
आइपीएल 2020 का ये मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इन दोनों ने अपने दो-दो मुकाबले हारे हैं। यहां तक कि दोनों टीमों को एक-एक मैच में सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प
IPL के इतिहास में मुंबई और पंजाब के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इन 24 मुकाबलों में लगभग मुकाबला बराबरी का है। हालांकि, मुंबई की टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 11 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं। पिछले अगर 5 मैचों की बात करें तो पंजाब को चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में यहां पंजाब की टीम अपना रिकॉर्ड अच्छा करना चाहेगी, क्योंकि यूएई में किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड बेहतरीन है। वहीं, मुंबई इंडियंस सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है।