RGA:- न्यूज़
चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 18वां मुकाबला
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13 सीजन के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अब से कुछ देर बाद खेलने उतेरगी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब की टीम ने आज तीन बदलाव किए हैं जबकि बिना बदलाव के उतरी है।
करुण नायर, कृष्प्पा गौतम और जिमी नीशम की जगह टीम में मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेइंग इलेवन
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर
किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल