RGA:- न्यूज़
मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया (फोटो ANI)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। वहीं, हैदराबाद की टीम को पांच मैचों में से तीसरे मैच में हार मिली है।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुंबई की टीम ने क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। ऐसे में जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 209 रन का टारगेट था, लेकिन हैदराबाद ने डेविड वार्नर के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए और मैच 34 रन से गंवा दिया।
मुंबई की पारी, डिकॉक की फिफ्टी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए। रोहित को संदीप शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका सूर्य कुमार यादव के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए।
मुंबई की टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के बल्ले से IPL 2020 का पहला अर्धशतक निकला। महज 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वे 67 रन बनाकर आउट हो गए। डिकॉक को राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
टीम को चौथा झटका इशान किशन के रूप में लगा जो 31 रन बनाकर संदीप शर्मा के शिकार बने। हार्दिक पांड्या मुंबई के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्होंने 19 गेंदों में 28 रन बनाए। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड 13 गेंदों में 25 रन और क्रुणाल पांड्या 4 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद की पारी, डेविड वार्नर का अर्धशतक
209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिल ही रही थी कि जॉनी बेयरेस्टो 25 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उनको आउट किया। मनीष पांडे ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए और पैटिनसन की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए। केन विलियमसन 3 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। प्रियम गर्ग क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए।
डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए और जेम्स पैटिनसन की गेंद पर इशान किशन ने उनका कैच लपका। अब्दुल समद 9 गेंदों में 20 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर रोहित के हाथों कैच आउट हुए। बुमराह ने इसी ओवर में अभिषेक शर्मा को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हैदराबाद की ओर से राशिद खान 3 रन बनाकर और संदीप शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। मुंबई की ओर से बुमराह, पैटिंसन और बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस का प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
हैदराबाद का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान) जॉन बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन