RGA:- न्यूज
मुंबई इंडियंस व राजस्थान के कप्तान रोहित और स्मिथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:-MI vs RR IPL LIVE match 20th: इंडियन प्रीमियर लीग के 20 मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। अब राजस्थान की टीम को जीत के लिए 194 रन बनाने हैं।
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
रोहित व डिकॉक ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को कार्तिक त्यागी ने तोड़ा और उन्होंने डीकॉक को 23 रन पर बटलर के हाथों कैच करवा दिय। ये कार्तिक त्यागी का आइपीएल में पहला विकेट रहा। कप्तान रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपनी पारी में 35 रन बनाए, लेकिन श्रेयस गोपाल ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद श्रेयस ने इशान किशन को डक पर आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया।
पिछले मैच में महज चार गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में 17 गेंदों पर 12 रन बनाए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर श्रेयस गोपाल के हाथों लपके गए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल को दो जबकि जोफ्रा आर्चर व कार्तिक त्यागी को एक-एक सफलता मिली।
कार्तिक त्यागी ने किया आइपीएल डेब्यू, मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं
इस मैच में राजस्थान की तरफ से तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आइपीएल में अपना डेब्यू करेंगे। वहीं इस टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग इलेवन में अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी और यशस्वी जयसवाल को शामिल किया गया है। राजस्थान की तरफ से खराब फॉर्म में चल रहे रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। वहीं जयदेव उनादकट व रेयान पराग भी मुंबई के खिलाफ टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे।वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, टॉम कु्र्रन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत।
राजस्थान और मुंबई हेड टू हेड
इस टूर्नामेंट के पिछले 12 सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। टक्कर बेहद कांटे की देखने को मिला है और दोनों टीमों ने बराबर मुकाबले जीते हैं। 10 में मुंबई ने जीत दर्ज की है तो इतने ही मुकाबले राजस्थान ने भी अपने नाम किए हैं।