![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2020-kl_rahul_kxip_sad_ani_20856129.jpg)
RGA:-news
दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन लगभग आधे रास्ते में पहुंचने वाला है। शुक्रवार 9 अक्टूबर की दोपहर तक आइपीएल 2020 में कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। चार टीमों ने अपने 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं, जबकि अन्य 4 टीम भी 5-5 मैच खेल चुकी हैं। इस बीच सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना किंग्स इलेवन पंजाब को करना पड़ा है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम ने आइपीएल के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा मुकाबले हारे हैं। साल 2014 में जब आइपीएल के 5-5 मैच यूएई की सरजमीं पर खेले गए थे तो उस समय पंजाब की टीम ने अपने सभी मैच जीते थे। किंग्स इलेवन पंजाब की एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसने 2014 में यूएई में अपने सभी मुकाबले जीते थे। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने सभी 5 मैच गंवाए थे।
मौजूदा समय की बात करें तो मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 मैच जीतकर आइपीएल 2020 की अंकतालिका में नंबर वन बनी हुई है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने 6 मैचों में से 5 मैच हारे है। पंजाब की टीम आइपीएल के 13वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 8वें पायदान पर है। अभी तक तमाम मुश्किलों का सामना करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को आगे भी मुश्किलों की पहाड़ पर चढ़ाई करनी है।
6 में से 5 मैच गंवा चुकी किंग्स इलेवन पंजाब के आइपीएल 2020 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यहां से गलतियां करने की गुंजाइश नहीं है। अगर पंजाब की टीम अपने अगले 8 बाकी बचे मैचों में से सात मैच जीत लेती है तो टीम आइपीएल 2020 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में पंजाब को एक मैच में गलती करने की गुंजाइश है, लेकिन दो मैचों में टीम को हार मिलती है तो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है
गौरतलब है कि आइपीएल 2020 के सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को कोच नियुक्त किया था, जबकि केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया था। हालांकि, पंजाब की टीम का परिणाम नहीं बदल सका, क्योंकि पिछले साल आर अश्विन की कप्तानी में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आइपीएल के प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।