MI vs KKR IPL Match LIVE: कोलकाता ने मुंबई के सामने जीत के लिए रखा 149 रन का टारगेट

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ 

नई दिल्ली:-IPL 2020 MI vs KKR Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 32वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता के नए कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पैट कमिंस के दमदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इस तरह मुंबई के सामने मुकाबला जीतने के लिए 149 रन का लक्ष्य है।  

कोलकाता की पारी, कमिंस का अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी के रूप में पहला झटका लगा, जो 7 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका नितीश राणा के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर नैथन कुल्टर नाइल की गेंद पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए।  

केकेआर को तीसरा झटका सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के तौर पर लगा जो 21 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर किरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए। टीम को चौथा झटका भी राहुल चाहर ने दिया। राहुल चाहर ने दिनेश कार्तिक को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डिकॉक के शिकार बने।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पैट कमिंस ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। ये उनके करियर का पहला अर्धशतक रहा। केकेआर की ओर से पैट कमिंस 53 रन बनाकर और कप्तान इयोन मोर्गन 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। नैथन कुल्टर नाइल ने आखिर के ओवर में 21 रन लुटाए।     

इस मुकाबले के लिए कोलकाता की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि मुंबई इंडियंस में एक बदलाव हुआ है। केकेआर ने टॉम बैंटन और कमलेश नागरकोटी को बाहर किया है। उनकी जगह क्रिस ग्रीन और शिवम मावी को टीम में जगह दी गई है। वहीं, मुंबई ने जेम्स पैटिंसन की जगह नैथन कुल्टर नाइल को चुना है। 

मुंबई इंडिंयस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

इयोन मॉर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

इस मैच से ठीक पहले केकेआर का कप्तान बदल गया है। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है और टीम का नया कप्तान इयोन मोर्गन को बनाया है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ मोर्गन को कड़ी चुनौती से गुजरना होगा।

IPL 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने पहले सात मैचों में से 5 मैच जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम पहले सात मैचों में से 4 मैच जीत पाई है। ऐसे में केकेआर के नए कप्तान इयोन मोर्गन की निगाहें टीम के रिकॉर्ड को सुधारने पर होंगी, लेकिन पहले ही मैच में उनको मुंबई इंडियंस को मुंह तोड़ जवाब देना है।

MI vs KKR Head to Head

मुंबई और कोलकाता के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 26 मैच खेले गए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि मुंबई ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि कोलकाता की टीम सिर्फ 6 मुकाबले जीत पाई है। यहां तक कि इसी साल आइपीएल में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया है। उस मैच में भी मुंबई ने बाजी मारी थी। केकेआर को आइपीएल 2020 के पांचवें मैच में मुंबई ने 49 रन से हराया था। 195 रन के जवाब में कोलकाता की टीम 146 रन बना पाई थी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.