RGA:- न्यूज़
कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला (फोटो पीटीआई)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीम आज दो बदलाव के साथ खेलने उतरी है।
दिल्ली ने बड़े बदलाव किए गए हैं युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को बाहर कर अनुभवी अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले सैम्स की जगह एनरिच नॉर्त्जे वापसी कर रहे हैं। वहीं कोलकाता की टीम में सुनील नरेन ने टॉम बैंटन की जगह ली है तो कमलेश नागरकोटी को स्पिनर कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
कोलकाता का प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, तुषार देशपांडे, एनरिच नॉर्त्जे
===================
इस वक्त अंक तालिका में दिल्ली की टीम 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। कोलकाता ने इतने ही मैच जीतने के बाद 5 मैच जीते हैं और वह चौथे स्थान पर है। इस सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने कोलकाता के खिलाफ 228 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 210 रन बनाकर कोलकाता 10 रन से पिछड़ गई थी।
हेड टू हेड दिल्ली और कोलकाता
अब तक इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के 13 साल के इतिहास में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 13 में दिल्ली की टीम को जीत मिली है तो वहीं 10 मैच कोलकाता के नाम रहे हैं। इस सीजन में भी पहली भिड़ंत में दिल्ली ने बाजी मारी थी।
दिल्ली का संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्त्जे
कोलकाता का संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, शिमव मावी, प्रसिद्ध कृष्षणा