RGA:- न्यूज़
Royal Enfield की तस्वीर (फोटो साभार: रॉयल एनफील्ड)
नई दिल्ली: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में बुलेट की सवारी के लिए मशहूर है। लंबे समय से मार्केट में रहने के बवाजूद लोगों में आज भी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। फिलहाल आपको बता दें, क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है, जो अपने रेट्रो चार्म ओल्ड-स्कूल लुक के साथ लोगों के दिलों पर राज करती है। हालांकि बाइक की ज्यादा डिमांड के कारण इसका वेटिंग पीरियड आज भी 2 से 3 महीने तक का है।
कंपनी तीन बार बढ़ा चुकी है कीमत: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतें लॉन्च के बाद से अब तीन बार बढ़ाई जा चुकी हैं। सभी वैरिएंट की कीमत में हाल ही में 1,837 रुपये का इजाफा किया गया है। जानकारी के लिए बता दें, वर्तमान में इस बाइक की कीमत 1.61 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये तय की गई है।
BS6 एरा में कम हुई पावर: क्लासिक 350 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE थम्पर इंजन मिलता है, जो पहले के मुकाबले 0.7PS कम पावर देता है। यह इंजन अब केवल 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसे स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कौन-से शहर में कितना है वेटिंग पीरियड : जानकारी के लिए बता दें, अगर आप इस बाइक को मुंबई, चेन्नई या कोलकाता में लेने पर विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 1 महीने से 3 महीने तक इंतजार करना होगा। वहीं बेंगलुरु में इसकी डिलीवरी तुरंत की जा रही है। हालांकि दिल्ली में इस बाइक की डिलीवरी के लिए आपको बुकिंग के बाद 45 दिन का समय दिया जा रहा
बाजार में मौजूद अन्य विकल्प: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारत की पसंदीदा रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है। यह बजाज डोमिनार 400, जावा और बेनेली इम्पीरियल 400 को टक्कर देती है। हालांकि आज भी इसकी ब्रिकी इन मोटरसाइकिल से ज्यादा होती है। वहीं इस कीमत में बाजार में केटीएम आरसी 125, जवा फोर्टी टू, केटीएम 200 ड्यूक, डोमिनार 250 और केटीएम 250 ड्यूक भी मौजूद हैं।