Amazon ने सेबी, शेयर बाजारों को लिखा पत्र; Future Group-RIL डील को लेकर मध्यस्थता अदालत के अंतरिम फैसले को ध्यान में रखने का किया आग्रह

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

रविवार को सिंगापुर स्थित एकल न्यायाधीश के मध्यस्थता मंच ने Amazon के पक्ष में अंतरिम फैसला सुनाया।

नई दिल्ली। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों को एक पत्र लिखा है। सूत्रों के मुताबिक इस पत्र में कंपनी ने सेबी और शेयर बाजारों से फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) से जुड़े डील मामले में सिंगापुर मध्यस्थता अदालत के अंतरिम फैसले को ध्यान में रखने का आग्रह किया है। मध्यस्थता अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में फ्यूचर ग्रुप और मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच 24,713 करोड़ रुपये के डील की समीक्षा करते हुए उस पर रोक लगा दी है।  

सूत्रों के अनुसार अमेजन ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बाजार (सेबी), बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ अंतरिम आदेश की एक प्रति साझा की है। फ्यूचर समूह और आरआईएल के बीच प्रस्तावित सौदा विभिन्न नियामकीय प्राधिकरणों की मंजूरी पर निर्भर है। इसमें सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की स्वीकृति भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार Amazon ने लिखा है कि कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बाध्यताओं के महत्व को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि सेबी और अन्य प्राधिकरण प्रस्तावित सौदे की समीक्षा करते वक्त सिंगापुर मध्यस्थता अदालत के अंतरिम आदेश को ध्यान में रखें। इस बारे में अमेजन ने किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। 

गौरतलब है कि रविवार को सिंगापुर स्थित एकल न्यायाधीश के मध्यस्थता मंच ने Amazon के पक्ष में अंतरिम फैसला सुनाया और फ्यूचर-रिलायंस इंडस्ट्रीज के सौदे पर अंतिम निर्णय तक रोक लगा दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.