नई दिल्ली न्यूज
सपा का दामन छोड़ सोमवार को भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल विवादों को भी साथ ले आए। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन के खिलाफ टिप्पणी भाजपा नेतृत्व को बेहद नागवार गुजरी है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तो सार्वजनिक तौर पर अग्रवाल की इस टिप्पणी का विरोध किया है। हालांकि सच्चाई यह है कि अपने बड़बोलेपन के कारण सपा में रहते अग्रवाल कई बार भाजपा के मुखर विरोध का सामना कर चुके हैं। व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे राम संबंधी विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया था।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते समय अग्रवाल राज्यसभा का टिकट काटे जाने की नाराजगी नहीं छुपा पाए। उन्होंने टिकट पाने वाली अभिनेत्री सह सपा सांसद जया बच्चन का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और कहा कि फिल्मों में काम करने वाली को राजनीति करने वालों पर तरजीह दी गई।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस टिप्पणी से पार्टी नेतृत्व नाराज है और अग्रवाल को जल्द सफाई देनी पड़ सकती है। वहीं सुषमा स्वराज ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि अग्रवाल का भाजपा में स्वागत है, मगर जया बच्चन के खिलाफ उनकी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।
गौरतलब है कि सपा में रहते अग्रवाल पीएम मोदी और शाह के मुखर विरोधी रहे हैं। कई बार पीएम मोदी और शाह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर चुकेहैं। पाकिस्तानी जेल में बंद पूर्व नेवी अधिकारी कुलभूषण जाधव को आतंकी, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भांड बता कर विवाद खड़ा कर चुकेहैं। बदायूं में महिला को अगवा कर गैंगरेप की घटना पर उनकी टिप्पणी ने भी सियासी बखेड़ा खड़ा किया था