

RGA न्यूज़
बीटेक/बीएस पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होंगी।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने कोविड-19 महामारी और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के चलते बाधित हुई शैक्षिक गतिविधियों के बाद सत्र 2020-21 में बीटेक/बीएस कोर्सेस के पहले सेमेस्टर के लिए एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा जारी एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार नये दाखिले लिये स्टूडेंट्स के लिए एचएसएस कोर्स अलॉटमेंट इसी सप्ताह 13 नवंबर को किया जाएगा। वहीं, इन छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम 16 नवंबर को आयोजित होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 नवंबर से 23 नवंबर तक चलेगी।
ऑनलाइन कक्षाएं 18 नवंबर से, मिड-सेमेस्टर एग्जाम 26 दिसंबर से
आईआईटी कानपुर द्वारा एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार बीटेक और बीएस पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस 18 नवंबर से आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन कक्षाएं 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, संस्थान द्वारा मिड सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन 36 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक आयोजित किये जाएंगे, जबकि ईंड-सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन मोड में 10 से 12 मार्च तक आयोजित होंगे। छात्रों को मिड-सेमेस्टर की छुट्टियां 1 से 5 जनवरी और ईंड सेमेस्टर की छुट्टियां 9 से 23 मार्च 2021 तक दी जाएंगी।
सप्ताह में 5 दिन चलेंगी कक्षाएं
आईआईटी कानपुर एकेडेमिक कैलेंडर नोटिस के अनुसार बीटेक/बीएस पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस का आयोजन सप्ताह में 5 दिन किया जाएगा। वहीं, शनिवार के दिन क्लासेस हॉलीडे के कारण बाधित होने की स्थिति में आयोजित होंगी।
ऑनलाइन ही होंगी क्लासेस
बीटेक/बीएस पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही आयोजित होंगी। स्टूडेंट्स के लिए प्री-रिकॉर्डेड या लाइव लेक्चर दोनों के जरिए कक्षाएं लगेंगी। क्लासेस के दौरान कम से कम एक डिस्कशन ऑर और ट्यूटोरियल के आयोजित होंगे। वहीं, क्लास के बाद रिकॉर्डेड लेक्चर स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया जाएगा।