![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_12_2020-lpg_gais_21123778_85327110.jpg)
महंगी, पचास रुपये बढ़ा मूल्य
RGA न्यूज़ गोरखपुर समाचार
गोरखपुर:- घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अचानक 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। पहली बार नए रेट महीने की दो तारीख से लागू किए गए हैं। अब तक महीने की एक तारीख को रेट में बदलाव किया जाता रहा है। तेल कंपनियों के अचानक रेट बढ़ाने से उपभोक्ताओं के साथ ही डीलर भी हैरान हैं।
एक दिसंबर को सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी
एक दिसंबर की रात 12 बजे के बाद घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट जारी किए गए थे। तेल कंपनियों की ओर से बताया गया था कि घरेलू गैस की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, कमर्शियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
706.50 रुपये हुई कीमत
नवंबर माह में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 656.50 रुपये थी। एक दिसंबर को इस रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ तो उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली थी। पांच किलोग्राम भार वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब पांच किलोग्राम का सिलेंडर 261 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 243 रुपये थी।
कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी
कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। नवंबर में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 656.50 रुपये थी। एक दिसंबर को होने वाले बदलाव में इसकी कीमत पूर्ववत रखी गई। पांच किलोग्राम भार वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी नवंबर महीने की तरह 243 रुपये है। एक्सट्रा तेज सिलेंडर 137 रुपये महंगे : 47.5 किलोग्राम भार वाले एक्सट्रा तेज सिलेंडर की नवंबर में कीमत 3416 रुपये थी। इस महीने इसकी कीमत में 137 रुपये इजाफा किया गया है। अब एक्सट्रा तेज सिलेंडर की कीमत 3553 रुपये हो गई है। इसी तरह 19 किलोग्राम वाले नैनो कट और एक्सट्रा तेज सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। पांच किलोग्राम वाले कामर्शियल सिलेंडर अब 427 रुपये में मिलेंगे। पिछले महीने इसकी कीमत 410 रुपये थी।