कोरोना को मजबूत कर रहा मुरादाबाद का बढ़ता प्रदूषण

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ मुरादाबाद ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद:- प्रदूषण के मामले में मुरादाबाद देशभर में पांचवें स्थान पर है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तमाम तैयारियां कर ली हैं लेकिन, अस्थमा, हृदय रोग और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीजों को सुबह सूरज निकलने से पहले नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में चेस्ट फिजिशियन डॉ. प्रवीण शाह ने बताया कि मुरादाबाद के प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार बिगड़ रही हवा चिंता बढ़ा रही है। कोरोना काल में इस प्रकार से बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। एक ओर कोरोना फिर से सक्रिय होने का डर सता रहा है तो दूसरी ओर बढ़ता प्रदूषण लोगों को बीमार बनाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को गिराएगा। ऐसे में कोरोना और घातक साबित होगा। इसलिए गुनगुने पानी का सेवन लगातार करते रहे। बीमारियों से पीड़ित लोग सूरज निकलने के बाद टहलने निकलें। अस्थमा के मरीजों को भी अपनी सेहत का खास ख्याल रखना है। लगातार अपने चिकित्सक के संपर्क में रहें। ठंड बढ़ने के साथ नियमित दवा में बदलाव किया जाता है। इस वजह से अपनी दवा पर भी डॉक्टर से चर्चा जरूर कर लें। खानपान का भी ध्यान रखना है। फ्रिज में रखा हुआ कोई सामान इस्तेमाल न करें। सांस लेने में परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। धुंध और कोहरे में घर से निकलने में परहेज करें। इससे आपको परेशानी हो सकती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.