Hyundai Creta के 7-सीटर वर्जन की पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, मिलेंगे ये खास फीचर्स जानें कब होगा लाॅन्च

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Hyundai Creta के वर्तमान माॅडल की तस्वीर (फोटो साभार :जागरण)

नई दिल्ली। Hyundai Creta 7-Seater Spied First time: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की क्रेटा भारत में लंबे समय से बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में नंबर वन पर काबिज है। वहीं इस कार के सात-सीटर वर्जन के बारे में अटकलें कई महीनों से चली आ रही हैं। इस सेगमेंट में पहले ही एमजी ने हेक्टर प्लस का लाॅन्च कर दिया है, तो टाटा मोटर्स हैरियर आधारित ग्रेविटास सात-सीटर को लाॅन्च करने की पूरा तैयारी में है। फिलहाल आपको बता दें, क्रेटा के 7-सीटर वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इस क्रेटा के 7-सीटर-वर्जन की लाॅन्च की खबरों की पुष्टि हो जाती है। 

डिजाइन में मिलेंगे ये बदलाव: डिजाइन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल को भी फिर से तैयार किया गया है, वही स्प्लिटं हेडलैम्प क्लस्टर और बम्पर को पांच-सीटर मॉडल की तरह ही रखा गया है।

इंटीरियर: इसके साथ ही इसके इंटीरियर में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जानें की संभावना है। 

इंजन विकल्प: फिलहाल इसके इंजन को लेकर कोई जानकारी है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसके रेंज टाॅपिंग वैरिएंट में 1.4ं लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।  जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन विकल्पों को अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ बेचा जा सकता हैए जिसमें सात-स्पीड ड्यूल-क्लच एएमटी भी दिए जाने की संभावना है। 

आपको बता दें कि इस महीने देश भर में तकरीबन 35,000 SUV's की बिक्री हुई हैं। इस आंकड़े को देखकर लगता है कि ग्राहक भी अब वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.