अटल बिहारी वाजपेयी को देखने AIIMS पहुंचे PM मोदी, 55 मिनट तक रहे साथ

Raj Bahadur's picture

RGANews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एम्स जाकर वाजपेयी के हालचाल जाने थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स में करीब 55 मिनट तक अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी एम्स जाकर वाजपेयी के हालचाल जाने। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। वाजपेयी अभी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे। वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने की जानकारी भारतीय जनता पार्टी ने दी थी। भाजपा की ओर से बताया गया था कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.