![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_12_2020-virattestap3_21185271_142852354.jpg)
RGA न्यूज़
कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौटते हुए (एपी फोटो)
Ind vs Aus पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का अप्रोच सही थी लेकिन दूसरी पारी में इसकी कमी साफ तौर पर दिखी। भारतीय बल्लेबाजों के इस तरह से आउट होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमी के बारे में बताया।
नई दिल्ली। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एडिलेड में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैच की दूसरी पारी में जिस तरह से सरेंडर किया उसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। टीम इंडिया की आलोचना इस वजह से भी ज्यादा हो रही है क्योंकि ये टीम जीतने की स्थिति में थी, लेकिन उसे हार मिली और पहला टेस्ट मैच पूरे तीन दिन भी नहीं चल पाया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का अप्रोच सही थी, लेकिन दूसरी पारी में इसकी कमी साफ तौर पर दिखी। भारतीय बल्लेबाजों के इस तरह से आउट होने के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की सबसे बड़ी कमी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम के बल्लेबाज स्विंग गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से फेल हो जाते हैं और गेंद के हवा में हिलने पर काफी असहज महसूस करते हैं। हालांकि उन्होंने ये बी कहा कि, दूसरी पारी में टीम इंडिया ने जो 36 रन बनाए उसे आइसोलेशन में नहीं देखा जाए, लेकिन भारतीय टीम लगातार बड़ा स्कोर करने में असफल हो रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने पिछले टेस्ट मैचों में 165,191,242,124,244 रन बनाए थे और अब 36 का स्कोर।
उन्होंने बताया कि, ये टीम इंडिया के पिछले तीन टेस्ट मैचों की दोनों पारियों के रन हैं। इन तीनों मैचों में गेंद मूव कर रही थी और टीम इंडिया ने सारे मुकाबले गंवा दिए। अब यहां पर 36 रन का जो स्कोर बना ये जरूर भारतीय बल्लेबाजों के पतन को दिखा रहा हो, लेकिन भारत की टीम एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर गेंद के स्विंग और सीम करने पर बहुत ज्यादा संघर्ष करती है और ये भी सच है। मांजरेकर ने कहा कि जब गेंद स्विंग करती है तो ज्यादातर देशों की तरह से भारतीय बल्लेबाजों के साथ भी यही समस्या रहती है। पिछले वर्षों में टीम इंडिया का जैसा प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।