सुरेश रैना ने जमानत पर रिहा होने के बाद दी सफाई, बताया किस वजह से हो गई ऐसी गलती

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (फाइल फोटो)

भारतीय पूर्व क्रिकेटर को मुंबई में कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया और फिर बेल पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए माफी भी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मुंबई में हुई उनकी गिरफ्तारी और फिर बेल मिल जाने वाली घटना के बाद सफाई दी। रैना को मुंबई में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में पहले हिरासत में लिया गया और फिर बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया। एक बयान के मुताबिक सुरेश रैना मुंबई में एक शूट के सिलसिले में गए थे जो रात तक चला था। इसके बाद उन्हें एक दोस्त द्वारा डिनर के लिए क्लब में आमंत्रित किया गया था। रैना मुंबई एयरपोर्ट के पास एक क्लब में थे जहां पर छापा मारा गया था और 34 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिसमें 7 स्टाफ भी शामिल थे। 

इस घटना के बाद रैना की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक, वो एक शूट के लिए मुंबई में थे जो देर रात तक चलता रहा। उन्हें एक दोस्त ने डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था और इसके बाद वो दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे। उन्हें स्थानीय समय और प्रोटोकॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्हें सारी बातों का पता चला तब उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया और दुर्भाग्यपूर्ण व अनजाने में हुई इस घटना पर अफसोस जताया। बयान में कहा गया कि रैना ने हमेशा ही सरकारी नियमों का पालन किया है और भविष्य में भी वो ऐसा करना जारी रखेंगे। 

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने इस साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। यही नहीं इस साल उन्होंने आइपीएल में भी निजी कारणों से हिस्सा लेने से मना कर दिया था। फिलहाल सुरेश रैना यूपी की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। उन्हें इस लीग के लिए 26 संभावित खिलाड़ियों में जगह दी गई है। 

 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.