![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_12_2020-shami_21194063.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी (फाइल फोटो)
Ind vs Aus शमी के दायें हाथ में एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बल्लेबाजी करते समय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंद लग गई थी जिससे फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद वह दर्द की वजह से बल्ला पकड़ने में भी असमर्थ हो गए थे।
नई दिल्ली। चोटिल भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी को छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है और वह बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। दायें हाथ के इस गेंदबाज को भारत आने के बाद संक्षिप्त अवधि के लिए क्वारंटाइन से गुजरना होगा।
शमी के दायें हाथ में एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को बल्लेबाजी करते समय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंद लग गई थी जिससे फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद वह दर्द की वजह से बल्ला पकड़ने में भी असमर्थ हो गए थे। ऐसा पता चला है कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है और वह मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके जनवरी के अंत तक फिट होने की उम्मीद है। मालूम हो कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार मिली थी। इस मैच में टीम इंडिया जीत के करीब थी, लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस व जोस हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम 9 विकेट पर सिर्फ 36 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। वहीं दोनों देशों के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को हार मिली।
पहले टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली अगले तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 दिसंबर से खेला जाएगा जबकि 15 दिसंबर से चौथे टेस्ट मैच का आयोजन होगा।