![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_12_2020-suryakumaryadavap_21196812_0.jpg)
RGA न्यूज़
सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ 120 रन बनाए (एपी फोटो)
टीम इंडिया में चयन को लेकर लगातार दस्तक दे रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक प्रैक्टिस मैच के दौरान 48 गेंदों पर 9 चौके व 10 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में 21 रन ठोक डाले।
नई दिल्ली। आइपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस ट्रॉफी से ठीक पहले एक प्रैक्टिस मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेल डाली। ये मुकाबला सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम बी और यशस्वी जयसवाल की कप्तानी वाली टीम डी के बीच खेला गया। उन्होंने टीम डी के खिलाफ 47 गेंदों पर 120 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 9 छक्के व 10 चौके लगाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 255.32 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की और रिटायर हर्ट होने से पहले अर्जुन तेंदुलकर के गेंदों की जमकर धुनाई की।
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर के स्पेल की तीसरे ओवर में 21 रन बनाए जिसमें एक छक्का व तीन चौके शामिल थे। अर्जुन ने इस मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। अगर अर्जुन तेंदुलकर के स्पेल के तीसरे ओवर में 21 रन नहीं बनते तो उनका फिगर शानदार होता। उन्होंने अपने स्पेल के चौथे ओवर में सिद्धार्थ आकरे का विकेट लिया।
सूर्यकुमार यादव के लगातार प्रयास के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। कोविड-19 महामारी से पहले भारत व साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। इसके बाद कोविड 19 की वजह से कई महीनों तक क्रिकेट का एक्शन बंद रहा। इसके बाद आइपीेएल का आयोजन किया गया, जिसमें सूर्य का प्रदर्शन रहा था। इस दौरान भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लिए टीम इंडिया का चयन किया गया, लेकिन उन्हें एक बार फिर से वनडे व टी20 टीम में जगह नहीं दी गई।
अब सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से घरेलू मुकाबलों में जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में हैं जिससे कि भारत व इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह मिल जाए। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, सूर्य और ईशान किशन भारतीय टीम एंट्री के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। इस समय काफी खिलाड़ी चोटिल भी हो रहे हैं ऐसे में ऐसा लगता है कि उन्हें शायद इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह दे दी जाए।