Delhi: देश में पहली बार ड्राइवर लेस मेट्रो भरेगी रफ्तार, 28 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि देश की पहली ड्राइवर रहित मेट्रो की शुरुआत 28 दिसंबर से शुरू की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मेट्रो 37 KM-मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) पर शुरू की जा रही है।

नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो ने सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में देश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसी क्रम में देश में पहली बार 28 दिसंबर से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metroके मजेंटा लाइन (megenta line metro) पर बगैर चालक के मेट्रो रफ्तार भरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रखना करेंगे। मजेंटा लाइन देश में पहला मेट्रो कॉरिडोर होगा, जिस पर इस तकनीक से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। मेट्रो को डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) के मुख्यालय में बने केंद्रीय कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा। मजेंटा लाइन के बाद पिंक लाइन पर भी चालक रहित मेट्रो का परिचालन किया जाएगा।

दरअसल, फेज तीन के इन दोनों कॉरिडोर पर संचार अधारित ट्रेन कंट्रोल सिग्नल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से इन दोनों कॉरिडोर पर चालक रहित मेट्रो का परिचालन किया जा सकता है। फिलहाल इन दोनों कॉरिडोर की मेट्रो में चालक मौजूद होते हैं। चालक रहित मेट्रो के परिचालन के लिए डीएमआरसी ने कुछ माह पहले कंसल्टेंट नियुक्त किया था। जिसने दोनों कॉरिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कंट्रोल रूम इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके बाद मजेंटा लाइन के कॉरिडोर पर कुछ तकनीकी बदलाव किए गए।

केंद्र ने दी थी चालक रहित मेट्रो के परिचालन के लिए मंजूरी

इसके अलावा पिछले दिनों केंद्र सरकार ने चालक रहित मेट्रो के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद 37 किलोमीटर लंबे मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच चालक रहित मेट्रो का परिचालन शुरू करने का फैसला किया गया है। 24 दिसंबर को मेट्रो ने अपने परिचालन के 18 साल पूरे कर लिए हैं। 28 दिसंबर को चालक रहित मेट्रो का परिचालन शुरू होते ही यह डीएमआरसी की इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी होगी। ऐसा पहली बार होगा जब भारत में कोई बगैर ड्राइवर के मेट्रो चलेगी। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.