![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_12_2020-marnus_21206810_181555112.jpg)
RGA न्यूज़
|nd vs Aus ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (फाइल फोटो)
Ind vs Aus मार्नस लाबुशाने ने कहा कि पहली पारी में हम दवाब में आ गए थे और हम इससे बेहतर कर सकते थे। हमारी टीम के तीन बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए जिन्हें शायद ऐसे आउट नहीं होना चाहिए था।
नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशाने भारतीय गेंदबाजों से काफी प्रभावित नजर आए। लाबुशाने ने पहली पारी में 48 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम पहली पारी में 195 रन पर धराशाई हो गई।
मार्नस लाबुशाने ने कहा कि, पहली पारी में हम दवाब में आ गए थे और हम इससे बेहतर कर सकते थे। हमारी टीम के तीन बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए जिन्हें शायद ऐसे आउट नहीं होना चाहिए था। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 56 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि आर अश्विन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज बेबस थे तो वहीं भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए थे।
मैच के बाद लाबुशाने ने कहा कि, हम निश्चित तौर पर इससे बेहतर कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और हम दवाब में आ गए। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया के गेंदबाज सीधी लाइन व लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। वो हमें रन बनाने से रोकने के लिए नई योजना के साथ आए थे और हम पर पूरी तरह से दवाब बनाने में सफल रहे। इस 22 साल के बल्लेबाज ने कहा कि मैंने लगभग 130 गेंदों का सामना किया। हमने एक बल्लेबाजी इकाई की तरह इस चुनौती का सामना किया और हमें यह पस
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि सभी छह बल्लेबाज हर बार रन बनाए, कई बार एक या दो बल्लेबाज ही काफी होते है। उन्होंने कहा कि मैं हूं या कोई और, बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि बड़ा स्कोर बनाएं। अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के संघर्ष करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोग नई योजना के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जैसे की लेग में फील्डिंग रखकर सीधी गेंदबाजी करना। हम उन्हें समझने और सीखने की कोशिश कर रहे है।