![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_01_2021-covid_19_in_india_21226432_181214436.jpg)
RGA न्यूज़
पिछले 24 घंटे में नए मामलों से 3,146 अधिक मरीज हुए ठीक
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 31 दिसंबर तक 17.31 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें गुरुवार को जांचे गए 10.62 लाख सैंपल भी शामिल हैं।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत को कुछ और राहत मिली है। लगभग छह महीने बाद सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है। रोजाना संक्रमितों से ज्यादा संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बना हुआ है और महामारी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी कम हुई है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.08 फीसद हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.45 फीसद पर बनी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सक्रिय मामले 2,54,254 रह गए हैं। इससे पहले छह जुलाई को सक्रिय मामलों की संख्या 2,53,287 थी। मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 20,035 नए संक्रमित सामने आए हैं और 23,181 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इस तरह पिछले 35 दिनों से नए मामलों से अधिक मरीजों के ठीक होने का क्रम जारी है। इस दौरान 256 और मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ तीन लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें से 98.83 लाख मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब तक 1,48,994 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। सक्रिय मामलों और ठीक हो चुके लोगों के बीच अंतर बढ़कर 96 लाख से अधिक हो गया ह
गुरुवार को 10.62 लाख कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 31 दिसंबर तक 17.31 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें गुरुवार को जांचे गए 10.62 लाख सैंपल भी शामिल हैं।
नए साल के पहले दिन धारावी में दो नए केस
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी माने जाने वाली मुंबई की धारावी में नए साल के पहले दिन दो नए मामले मिले हैं। लगभग ढाई वर्ग किलोमीटर में पसरी और 6.5 लाख की आबादी वाली इस बस्ती में अब तक 3,813 संक्रमित पाए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले सिर्फ 19 ही रह गए हैं।