टेस्ट सीरीज के दौरान कौन है टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज, टॉम मूडी ने बताया नाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. सिराज (एपी फोटो)

India vs Australia test series ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी भारतीय टीम की सबसे बड़ी खोज साबित हुआ है। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है जो सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेलबर्न में मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली थी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी और टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने भी अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था। 

सिराज की गेंदबाजी की खूब तारीफ हो रही है और इसी क्रम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिेेकेटर टॉम मूडी ने भी उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि इस सीरीज के दौरान वो टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि, हम एक बार फिर एक बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं और सिराज एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। 

सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि, एक सामान्य बैकग्राउंड से आने वाला ये खिलाड़ी आइपीएल में पहले हैदराबाद के लिए खेला और फिर आरसीबी के लिए खेलते हुए अब टेस्ट क्रिकेट में खेल रहा है और ये कमाल की उपलब्धि है। मेरे हिसाब से वो बेहतरीन टेस्ट प्लेयर हैं और आप देखो की वो चाहे गेंदबाजी करें या फिर फील्डिंग उनकी कोशिश यही रहती है कि वो टीम के लिए रन बचाएं और विकेट निकालें। वो अपने रोल को अच्छे से समझते हैं और सटीक लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करते हैं। 

सिराज के बारे में टॉम मूडी ने कहा कि, वो बेहद तेज गेंदें फेंकते हैं जो विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वो गेंद को सधे हुए अंदाज में स्विंग कराना भी जानते हैं और वो इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की बड़ी खोज हैं। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में शमी की जगह सिराज को मौका मिला था और उन्होंने कुल 5 विकेट झटके साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी भी की। इस प्रदर्शन के बाद फिलहाल वो टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे इसकी उम्मीद की जा रही है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.