![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_01_2021-gst_2_21225769.jpg)
RGA न्यूज़
वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
GST Collection in December दिसंबर 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27804 सीजीएसटी के रूप में 21365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
नई दिल्ली। दिसंबर महीने में कुल 1,15,174 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन हुआ। यह अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट में कहा है कि दिसंबर, 2020 में एसजीएसटी के रूप में 27,804, सीजीएसटी के रूप में 21,365 करोड़ रुपये और IGST (एकीकृत जीएसटी) के रूप में 57,426 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा सेस के रूप में सरकार को 8,579 करोड़ रुपये की आमदनी हुई
सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक नवंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक कुल 87 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं।
सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के रूप में आईजीएसटी में से सीजीएसटी के रूप में 23,276 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 17,681 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। दिसंबर, 2020 में रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कुल आमदनी सीजीएसटी के रूप में 44,641 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के रूप में 45,485 करोड़ रुपये पर रही।
जीएसटी कलेक्शन में यह वृद्धि त्योहारी मांग को दिखाता है