

RGA न्यूज़
सीईटी सेल द्वारा बीआर्क, एमसीए और कुछ अन्य कोर्सेस के लिए भी प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी की गयी है।
MHT CET 2020 महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश के उम्मीदवारों के लिए प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट वेबसाइट mahacet.org पर जारी की गयी है। जो भी उम्मीदवार इन कोर्सस के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर सेल द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं
नई दिल्ली।महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल यानि सीईटी सेल ने बीटेक, बीफॉर्मा और फार्मा डी कोर्सेस के लिए एमएचटी सीईटी 2020 के अंतर्गत प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश के उम्मीदवारों के लिए प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट, mahacet.org पर जारी की गयी है। जो भी उम्मीदवार इन कोर्सस के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सीईटी सेल द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं। साथ ही, सीईटी सेल द्वारा बीआर्क, एमसीए और कुछ अन्य कोर्सेस के लिए भी प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी की गयी है, जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट
उम्मीदवारों को विभिन्न कोर्सेस के लिए जारी प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही नोटिफिकेशंस सेक्शन में दिये गये अपने सम्बन्धित कोर्स की प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हो जाएगी। उम्मीदवार इस लिस्ट अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं
फाइनल मेरिट लिस्ट 6 जनवरी को होगी
महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा जारी अपडेट के अनुसार बीटेक कोर्स के लिए एमएचटी सीईटी 2020 फाइनल मेरिट लिस्ट 6 जनवरी 2021 को जारी की जाएगी। वहीं, एमबीए कोर्स के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट 7 जनवरी 2021 को सीईटी सेल द्वारा जारी की जान
वहीं, दूसरी तरफ उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एग्रीकल्चर कोर्स की काउंसलिंग के शेड्यूल को संशोधित किया गया था। इसके अनुसार एग्रीकल्चर कोर्स के लिए प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट 4 जनवरी 2021 को जारी की जानी है।