आंध्र प्रदेश पुलिस को मिली Force की 36 दमदार एसयूवी, आपदा के समय बचाएगी लोगों की जान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

आपको बता दें कि अब आंध्र प्रदेश पुलिस को 36 फ़ोर्स Trax एसयूवी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से इन वाहनों को हरी दिखाई है। इन वाहनों का इस्तेमाल इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल और डिजास्टर रिस्पॉन्स व्हीकल की तरह किया जाएगा।

नई दिल्ली। भारत के अलग-अलग राज्यों में पुलिस को अपनी ड्यूटी निभाने के लिए कई कंपनियों के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन दिए गए हैं जिनसे जरूरत के वक्त लोगों की मदद की जा सके। पुलिस को मुहैया करवाए जाने वाले ये वाहन बेहद ही मजबूत होते हैं जो हर परिस्थिति के लिए पहले से तैयार होते हैं। आपको बता दें कि अब आंध्र प्रदेश पुलिस को 36 फ़ोर्स Trax एसयूवी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से इन वाहनों को हरी दिखाई है। इन वाहनों का इस्तेमाल इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल और डिजास्टर रिस्पॉन्स व्हीकल की तरह किया जाएगा।

आपको बता दें कि Force के वाहनों को कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भारत में काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि पुलिस बल की जरूरतों को देखते हुए इतनी संख्या में इन वाहनों को नये साल से तैनात कर दिया गया है जिससे इमरजेंसी की स्थिति में लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके साथ ही उनकी मदद भी की जा सके। Force Trax काफी ज्यादा स्पेशियस वाहन है जिसमें काफी संख्या में लोगों को लाया और ले जाया भी जा सक

इंजन और पावर: इंजन विकल्प की बात करें तो BS6 फोर्स ट्रैक्स में 2.6लीटर का 4 सिलेंडर युक्त मर्सिडीज डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 90hp की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने के रेट किया गया है। वहीं इंजन के साथ ट्रांसमिशन के माध्यम से 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

फीचर्स: बतौर फीचर्स BS6 Force Trax के फ्रंट में सस्पेंशन सिस्टम, पीछे की तरफ लीफ स्प्रिंग यूनिट दी गई है। वहीं अब स्टीयरिंग पावर असिस्टेड है। इसके अलावा सभी वेरिएंट में मानक के रूप में EBD के साथ ABS मिलता है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। हालांकि एयरबैग या रियर पार्किंग सेंसर का लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.