RGA न्यूज़
दिसंबर 2020 में ऑटो मेकर्स की सेल रिपोर्ट
साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है इसके बावजूद फेस्टिव सीजन के बाद से कंपनियों की हालत फिर से ठीक होने लगी है और अब बिक्री पहले ही तरह सामान्य होने लगी है। ऐसे में आज हम आपके लिए वाहनों की सेल रिपोर्ट लेकर आए हैं।
नई दिल्ली। 2021 की शुरुआत हो चुकी है और अब सभी की निगाहें ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री पर हैं। दरअसल साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है, इसके बावजूद फेस्टिव सीजन के बाद से कंपनियों की हालत फिर से ठीक होने लगी है और अब बिक्री पहले ही तरह सामान्य होने लगी है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2020 तक भारी संख्या में वाहनों की बिक्री हुई है जिनमें से Maruti Suzuki India और Tata Motors की सेल रिपोर्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Maruti Suzuki: अगर बात करें मारुति सुजुकी की तो कंपनी की तरफ से बताया गया है कि दिसंबर, 2020 में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी है और इस दौरान वाहनों के कुल 160,226 यूनिट्स बेचे गए हिन् बिक्री की है। वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में घरेलू और निर्यात बिक्री 495,897 यूनिट रही और पिछली साल की तुलना में कंपनी ने 13.4 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है।
कंपनी के मिनी कार सेगमेंट की बिक्री दिसंबर 2020 में 4.4 फीसद बढ़त के साथ 24,927 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 23,883 यूनिट थी। वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 18.2 फीसद बढ़कर 77,641 यूनिट रही, जो 2019 में 65,673 यूनिट थी।
मिड साइज सेगमेंट की बिक्री दिसंबर 2020 में 28.9 प्रतिशत घटकर 1270 यूनिट हो गई जो 2019 में 1786 यूनिट थी। यूटिलिटी सेगमेंट की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 यूनिट रही, जो 2019 में 23,808 यूनिट थी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 2020 में निर्यात 31.4 फीसद बढ़त के साथ 9,938 यूनिट रहा जो 2019 में 7,561 यूनिट्स था।
Tata Motors: टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल वाहन बिक्री दिसंबर 2020 में 21 फीसद की बढ़त के साथ 53,430 यूनिट्स हो गई है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 44,254 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि घरेलू यात्री वाहन (PV) की बिक्री पिछले महीने 23,545 यूनिट्स थी जप दिसंबर 2019 में 12,785 यूनिट्स पर सिमट गई।
Mahindra and Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री पिछले महीने 3 प्रतिशत बढ़कर 16,182 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में 15,691 इकाई थी। हालांकि दिसंबर 2020 में इसकी कुल बिक्री 10.3 प्रतिशत घटकर 35,187 इकाई रह गई।
Toyota: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने दिसंबर 2020 में अपनी घरेलू बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,487 इकाई की वृद्धि दर्ज की। कार निर्माता ने दिसंबर 2019 में 6,544 वाहन बेचे थे।
Honda Cars India: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में दिसंबर में 2.68 प्रतिशत बढ़कर 8,638 इकाई हो गई। कंपनी ने दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में 8,412 यूनिट बेची थीं।
Hyundai: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने दिसंबर में कुल बिक्री में 33.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66,750 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर 2019 में 50,135 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा, घरेलू बिक्री 47,400 इकाइयों पर 24.89 प्रतिशत थी, जो एक महीने में सबसे अधिक थी, जबकि पिछले महीने इसी महीने में 37,953 इकाई थी। दिसंबर 2019 में 12,182 की तुलना में निर्यात 58.84 प्रतिशत बढ़कर 19,350 इकाई हो गया। HMIL ने कहा कि 2020 में इसकी संचयी बिक्री 5,22,542 इकाई थी।