![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_01_2021-i20_21233933.jpg)
RGA न्यूज़
Hyundai i20 की बुकिंग का आंकड़ा 35,000 के पार
हुंडई ने बुकिंग्स का ये आंकड़ा लगभग दो महीने में ही पार कर लिया है। देश भर में अब तक इस प्रीमियम हैचबैक के 8000 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने महज दिसंबर में ही 30000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है
नई दिल्ली। Hyundai i20 को हाल ही में भारत में उतारा गया है। ये कार नये अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। ख़ास बात ये है कि हुंडई i20 देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक कार है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और इस कार के कई जरूरी फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। लोगों को ये हैचबैक काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि लोग इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स दे रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि Hyundai i20 की बुकिंग 35,000 यूनिट्स के पार पहुंच गई है।
हुंडई ने बुकिंग्स का ये आंकड़ा लगभग दो महीने में ही पार कर लिया है। देश भर में अब तक इस प्रीमियम हैचबैक के 8000 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने महज दिसंबर में ही 30,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त की है। लगभग 2 महीने की अवधि में ही कंपनी बुकिंग का इतना बड़ा आंकड़ा छूने में सफल रही है।
हुंडई आई20 को भारत में 6.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बेचा जा रहा है जो कि 11.18 लाख रुपये तक जाती है। अपने ही सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इन फीचर्स में सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा।
इंजन: इंजन और पावर की बात करें तो नई हुंडई i20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 20.35 किलोमीटर प्रति लीटर और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
दूसरा इंजन है 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन, जो 1493 सीसी का है। यह इंजन 4000 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 24.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसका माइलेज 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।
अगर बात करें तीसरे इंजन की तो यह 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन है जो 998 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर और 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-speed डीसीटी और आईएमटी ट्रांसमिशन से लैस है। डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ इस कार का माइलेज 20.25 किलोमीटर प्रति लीटर और आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है