WhatsApp का नया ऐप लॉन्च, पूरी तरह बदल जाएगा एक्सपीरियंस, जानिए कैसे करें इंस्टॉल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

New WhatsApp Web Application WhatsApp ने Mac और Windows PC के लिए एक अलग एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है। ऐसे में यूजर को लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp एक्सेस करने में काफी आसानी हो जाएगी। यूजर को बार-बार सर्च बार में जाकर WhatsApp Web नहीं सर्च करना होगा।

नई दिल्ली,इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपना नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जो खास लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए होगा। बता दें कि अभी तक WhatsApp केवल एंड्राइड और iOS यूजर के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने Mac और Windows PC के लिए एक अलग एप्लीकेशन उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में यूजर को लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp एक्सेस करने में काफी आसानी हो जाएगी। मतलब लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने के लिए यूजर को बार-बार सर्च बार में जाकर WhatsApp Web नहीं सर्च करना होगा। यूजर काफी आसानी से ही WhatsApp को लैपटॉप और कंप्यूटर से कनेक्ट कर पाएंगे।

कैसे करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले यूजर को WhatsApp Web पेज इंटरनेट पर सर्च करना होगा। 
  • जहां पर WhatsApp Web And Desktop पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां पर Download for Windows (64-BIT) पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद 164MB की WhatsApp Setup फाइल डाउनलोड हो जाएगी। 
  • इस 164MB की फाइल पर क्लिक करके इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
  • WhatsApp को  टूलबार में पिन किया जा सकेगा। 

क्या होगा फायदा 

लैपटॉप और पीसी के लिए नया एप्लीकेशन आने से यूजर को WhatsApp को इस्तेमाल में काफी आसानी हो जाएगी। यूजर WhatsApp को टास्कबार में पिन कर सकेगा और वहीं से लॉग-इन और लॉग-आउट कर पाएगा। साथ ही नोटिफिकेशन के अपडेट मिलता रहेगा। यूजर लैपटॉप पर WhatsApp स्टेट्स को देख पाएगा। बता दें कि WhatsApp की तरफ से यूजर की सुविधा के लिए लगातार नए-नए अपडेट जारी किये जाते रहते हैं। यूजर लंबे वक्त से लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए अलग एप्लीकेशन की मांग कर रहे थे, जिसे फाइनली कंपनी ने उपलब्ध करा दिया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.