

RGA न्यूज़
हरियाणा टीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 2 और 3 जनवरी 2021 को किया गया था।
HTET 2020 Answer Key हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा लेवल 1 (पीआरटी) लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) के विभिन्न विषयों के लिए एचटीईटी 2020 ‘आंसर की’ ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर आज 4 जनवरी 2021 को जारी किया गया
नई दिल्ली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी निदेशालय द्वारा हरियाणा टीईटी परीक्षा 2020 के ‘आंसर की’ जारी कर दिये गये हैं। बोर्ड द्वारा लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) के विभिन्न विषयों के लिए एचटीईटी 2020 ‘आंसर की’ ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर आज, 4 जनवरी 2021 को जारी किया गया। जो उम्मीदवार बीएसईएच द्वारा आयोजित हरियाणा टीईटी 2020 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे एचटीईटी ‘आंसर की’ बोर्ड की वेबसाइट से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बीएसईएच द्वारा हरियाणा टीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 2 और 3 जनवरी 2021 को राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
8 जनवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा टीईटी 2020 ‘आंसर की’ के सम्बन्ध में जारी नोटिस के अनुसार बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों के लिए जारी ‘आंसर की’ को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति को भी आमंत्रित किया गया है। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न के आंसर को लेकर आपत्ति है, वे इसे इसे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्मेट के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवार आज, 4 जनवरी से 8 जनवरी 2021 तक अपनी आपत्तियों को दर्ज करा सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इस आवेदन शुल्क का रिफंड उम्मीदवारों किया जाएगा, यदि उनके द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्ति को सही पाया जाता है।
2.61 लाख उम्मीदवारों ने किया था हरियाणा टीईटी 2020 के लिए पंजीकरण
बता दें कि पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के तीनों लेवल की हरियाणा टीईटी 2020 परीक्षा के लिए कुल 2.61 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा नये साल की शुरूआत में किया गया।