RGA न्यूज़
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एंगिडी -फोटो ट्विटर पेज
दो मैचों की सीरीज में श्रीलंका की टीम का साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुआ। चोटिल खिलाड़ियों से परेशान श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि उम्मीद है घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम वापसी करने में कामयाब होगी
नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहद शर्मनाक हार मिली। पहले मैच में टीम पारी और 45 रन से हारी थी तो दूसरा मुकाबला 10 विकेट से गंवाया। दो मैचों की सीरीज में टीम का मेजबान के हाथों क्लीन स्वीप हुआ। चोटिल खिलाड़ियों से परेशान श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि उम्मीद है घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम वापसी करने में कामयाब होगी।
श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों में शर्मनाक हार मिली इसके पीछे उनके लगातार चोटिल हुए अनुभवी खिलाड़ी रहे। चांदीमल को पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे। गेंदबाज सुरंगा लकमल भी हैम्स्ट्रिंग से उबर नहीं पाए जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर दौरे से बाहर हो गए थे।
कप्तान करुणारत्ने ने मैच के बाद कहा, "हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि सभी खिलाड़ी वापसी करेंगे। हमें लगता है कि उनकी चोट को लेकर अच्छी खबर मिलने वाली है। श्रीलंका के कप्तान को भरोसा है कि घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होगी।" इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मुकाबले गॉल में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी से शुरू होगा।
आगे उन्होंने कहा, "घरेलू कंडीशन में खेलना हमारे लिए बहुत ज्यादा अच्छा होने वाला है। हम श्रीलंका में अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने हमारे लिए इससे पहले काफी मुश्किलें पैदा की है लेकिन हम इस बार उनके लिए तैयार हैं। हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर हैं जो घरेलू स्थिति का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। उम्मीद तो यही है कि इंग्लैंड की टीम पर हम हावी होकर खेलेंगे। मुझे लगता है कि इस बार हमारे पास काफी अनुभव है और अपने घरेलू कंडीशन में हम उनके उपर हावी होकर खेलने की कोशिश करेंगे।"
"इंग्लैंड की टीम के पास उप महाद्वीप में खेलने का काफी अनुभव है। लेकिन सीरीज का फैसला तो इस बात से होगा कि कौन मानसिक तौर पर कितना ताकतवर है। यही मेरी योजना भी है कम से कम जो भी स्थिति हो हमें अपने आप पर भरोसा रखना है।"