![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2021-fans_dharmshala_rain_covers_21245214.jpg)
RGA न्यूज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान बारिश की आशंका
Ind vs Aus 3rd Test Weather Report जानकारी के मुताबिक चार मैचों के टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दो दिन का खेल बारिश की वजह से खराब हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर बारिश का साया है। जानकारी के मुताबिक चार मैचों के टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दो दिन का खेल बारिश की वजह से खराब हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है।
भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में गुरुवार 7 जनवरी से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलने उतरेगी। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी। तीसरे मैच में भारत जीत के लय को बरकरार रखते हुए बढ़त हासिल करना चाहेगा। लेकिन इस मैच के पूरा होने की उम्मीद कम जताई जा रही है।
मैच के दो दिन पर बारिश का साया
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी मैच के पहले दिन 56 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं शुक्रवार यानी मैच के दूसरे दिन 53 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है। बाकी के तीनों दिन आसमान साफ रहेगा और बारिश विलेन नहीं बनेगी। आखिरी तीन दिन में बारिश की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम जताई जा रही है
नवदीप सैनी करेंगे टेस्ट डेब्यू
बुधवार को भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई जिसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का नाम शामिल था। उमेश यादव दूसरे मैच के दौरान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। नवदीप ने इससे पहले टी20 और वनडे में भारत की तरफ से खेला है। सिडनी में वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
रोहित शर्मा की हुई वापसी
चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के बाद पहले दो टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले रोहित शर्मा की वापस हुई है। मयंक अग्रवाल को खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया रोहित उनकी जगह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।