Stock Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों से 400 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Sensex up 335 points in opening trade Nifty opens at 14237

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 335 अंक ऊपर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 14237 के स्तर पर हुई। सुबह 927 बजे सेंसेक्स 332.98 अंकों की उछाल के साथ 48426.30 और निफ्टी 101.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 14238.80 के स्तर पर कारोबार कर

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान फिर गुलजार रहा। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 48500 के ऊपर चला गया जबकि निफ्टी फिर नए शिखर को छुआ। निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद 14,259 तक चढ़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 371.59 अंकों की तेजी के साथ 48,464.91 पर खुला और 48,503.71 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,365.58 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 121.05 अंकों की तेजी के साथ 14,258.40 पर खुला और 14,259.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,221.65 रहा।

एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकतों से देश के शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी है। जानकार बताते हैं कि निवेशकों में तेजी का रुझान है क्योंकि उनकी नजर अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता के बजाय आगे दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में संभावित सुधार पर टिकी हुई है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.