होंडा टू-व्हीलर्स ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम, शाइन से लेकर लीवो तक के लिए अब चुकानी होगी इतनी रकम!

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

होंडा टू-व्हीलर्स ने बढ़ाए अपने वाहनों के दाम

होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी किफायती मोटरसाइकिलों के दामों में इजाफा किया है। कंपनी इससे पहले अपने पॉपुलर स्कूट (Activa) पर भी दाम बढ़ा चुकी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने होंडा शाइन होंडा लीवो और होंडा एसपी 125 जैसी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ा दिये हैं

नई दिल्ली। नए साल के साथ कई दो पहिया व चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने व्हीकल्स के दामों में इजाफा किया है। ज्यादातर कंपनियों ने इसके पीछे कोरोना वायरस महामारी का हवाला दिया है। हाल ही में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी कई किफायती बाइक्स के दामों में बढ़ोत्तरी की है। गौरतलब है कि होंडा टू-व्हीलर इससे पहले देश में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Activa) के दामों को भी बढ़ा चुका है। इस बार कंपनी ने बाजार में मौजूद अपनी बाइक शाइन, लिवो और एसपी 125 मोटरसाइकिलों की कीमत को बढ़ाया है।

Honda Shine: होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी किफायती बाइक शाइन के दोनों वेरिएंट्स (ड्रम और डिस्क) में बढ़ोत्तरी की है। पहले इसके डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 74,115 रुपये थी जो अब बढ़कर 75,274 रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने अपनी इस मोटसाइकिल पर 1,159 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं इसके ड्रम वाले वेरिएंट पर कंपनी ने पूरे 10,63 रुपये का इजाफा किया है। पहले इसकी कीमत 69,415 रुपये थी,अब 70,478 रुपये हो गई है। कंपनी ने इस बाइक में 124 cc की क्षमता का इंजन दिया है।

Honda Livo: वहीं होंडा लीवो के ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए पहले 69,442 खर्च करने पड़ते थे, जो अब 70,059 में मिलेगी। यह बाइक 617 रुपये तक महंगी हो गई है। होंडा टू-व्हीलर ने इसका एक नया डिस्क ब्रेक मॉडल भी पेश किया है, जो 74,259 के प्राइस टैग के साथ बिकेगी। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल जून में भारत में लॉन्च किया गया था और इसका नया BS6मॉडल इसके पहले वाले मॉडल की तुलना में काफी बेहतरीन है। इसमें 109 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और ये 8 बीएचपी पावर पर 9 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

Honda SP125: कंपनी ने होंडा एसपी 125 के दामों पर भी बढ़ोत्तरी की है, यह मोटरसाइकिल भी इस सेग्मेंट की ज्यादातर बाइक्स की तरह ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों ही विकल्प के साथ आती हैं। एसपी 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर पूरे 1,159 रुपये बढाए गए हैं. पहले इसकी कीमत 79,210 थी, जो अब बढ़कर 80,369 रुपये की गई है। वहीं इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 76,074 रुपये तय की गई है जो कि पहले 75,010 रुपये थी। इस पर कंपनी ने पूरे 1,064 रुपये बढ़ाए हैं। इसमें पावर के लिए 124cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.