
RGA न्यूज गोरखपुर
पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही 700 पदों को समाप्त करने जा रहा है। चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के इन पदों को रेलवे बोर्ड निरर्थक मान चुका है। ...
RGA न्यूज गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही 700 पदों को समाप्त करने जा रहा है। चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के इन पदों को रेलवे बोर्ड निरर्थक मान चुका है। पदों को समाप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रेलवे बोर्ड के इस फरमान से कर्मचारी संगठन सकते में हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं भारतीय रेलवे के 16 जोनल रेलवे में 11040 पद सिरेंडर किए जाने हैं। महाप्रबंधकों को लिखे अपने पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि स्टडी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में 700 और भारतीय रेलवे में 11040 पद निरर्थक हैं, जो लंबे समय से खाली चल रहे हैं। उत्तर रेलवे और दक्षिण रेलवे में तो 1500-1500 पद निरर्थक पड़े हुए हैं। यह सभी ऐसे पद हैं जिनकी वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है। पिछले कई वर्षों में न केवल तकनीक बदल गई है, बल्कि कार्य संस्कृति और सेवाओं के स्वरूप में भी काफी बदलाव हुआ है। ऐसे में यह पद रेलवे के लिए फायदे की बजाय नुकसानदायक साबित हो रहे हैं। ऐसे में इन पदों को सरेंडर करना ही उचित होगा। बोर्ड के निर्देश मिलने के बाद इन पदों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।