

RGA न्यूज़
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी 163 यात्रियों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया।
कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रकोप के कारण ब्रिटेन और भारत के बीच दोबारा से शुरू की गई उड़ानों के तीसरे दिन ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान रविवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके सभी यात्री नेगेटिव पाए गए।
नई दिल्ली। कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रकोप के कारण ब्रिटेन और भारत के बीच दोबारा से शुरू की गई उड़ानों के तीसरे दिन ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान रविवार को आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके सभी यात्री नेगेटिव पाए गए। इस उड़ान के लिए कुल 225 लोगों ने टिकट करा रखा था। माना जा रहा है कि संस्थागत क्वारंटाइन के नियम के कारण 56 यात्रियों ने अपने टिकट रद करवा लिए।
रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी 163 यात्रियों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया
जेनेस्ट्रिग लैब की निदेशक डॉ. गौरी अग्रवाल ने बताया कि लंदन से रविवार की सुबह 6.30 बजे ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान से 163 यात्री आए थे। उसमें दो बच्चे और छह क्रू मेंबर शामिल थे। इनकी जांच की रिपोर्ट आने में चार से पांच घंटे लगे। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी यात्रियों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया।
एयरोसिटी स्थित 11 होटल पेड क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील
यात्रियों के सामने दो विकल्प रखे गए हैं या तो वह सरकारी क्वरंटाइन सेंटर में जा सकते हैं अथवा खुद के पैसे से होटलों में क्वारंटाइन रह सकते हैं। एयरोसिटी स्थित 11 होटलों को पेड क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।
आइ विस्तारा की उड़ान से आए 256 यात्रियों में नहीं मिला था कोरोना का संक्रमण
शनिवार को ब्रिटेन से आइ विस्तारा की उड़ान से आए 256 यात्रियों में भी कोरोना का संक्रमण नहीं मिला था। हालांकि, शुक्रवार को एयर इंडिया की पहली उड़ान दिल्ली आए यात्रियों में दो लोगों में कोरोना के लक्षण मिले थे।