देश की सबसे सस्ती स्कूटी Tvs Pep+ का कंपनी ने उतारा स्पेशल एडिशन, बस इतनी है कीमत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Tvs Pep Plus की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

रेगुलर माॅडल की तरह ही इस नए एडिशन में BS6 कंम्पलाइंट 87.8cc का सिंगल-सिलिंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो ईकाथ्रस्ट तकनीक से लैस है। जिसके चलते Tvs Pep Plus स्कूटी ज्यादा माइलेज और बेहतरीन पिकअप के साथ आएगी।

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती स्कूटी का स्पेशल एडिशन "Mudhal Kadhal" लाॅन्च कर दिया है। इस स्कूटर को पोंगल त्यौहार से ठीक पहले 56,085 रुपये एक्स-शोरूम चेन्नई की कीमत में उतारा गया है। जानकारी के लिए बता दें, Tvs pep Plus का यह एडिशन केवल तमिलनाडु में सीमित समय के लिए बेचा जाएगा। जिसे कंपनी ने नए डिकल्स और नए रंग योजना के साथ तमिल लोगो के साथ सजाया है। इसके अलावा इस स्कूटी में अन्य कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

रेगुलर माॅडल की तरह ही इस नए एडिशन में BS6 कंम्पलाइंट 87.8cc का सिंगल-सिलिंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो एयर कूल्ड के साथ ईकाथ्रस्ट तकनीक से लैस है। जिसके चलते यह स्कूटी ज्यादा माइलेज और बेहतरीन पिकअप के साथ आएगी। वर्तमान में यह माॅडल 6,500rpm पर 5bhp की पीक पावर और 4,000rpm पर 5.8nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए नए एडिशन में सीवीटी एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

वर्तमान में इस स्कूटी को 9 कलर ऑप्शन नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रिवीविंग रेड, विवश पर्पल, ग्लिटर गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। वहीं यह मॉडल ब्रांड की पेटेंटेड 'Eazy" स्टैंड तकनीक के साथ आता है जो वाहन को सेंट्रर स्टैंडबाय पर 30% रखने के प्रयास को कम करता है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में फ्रंट बैग हुक, एक यूएसबी पोर्ट, एक मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड-स्टैंड अलार्म,  अंडर सीट बैग हुक और एक ग्लोव बॉक्स शामिल हैं।

यह स्कूटी कम कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस के चलते देश में ग्राहकों को खासी लोकप्रिय है। इसी के चलते करीब दो दशकों से यह देश में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा इस स्कूटर के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंन के साथ ड्रम ब्रेक और एलॉय व्हील का प्रयोग किया है। वहीं इसका कुल वजन महज 93 किलोग्राम है। जो महिलाओं को आसानी से इसके ड्राइव करने का मौका देता है। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.