![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_01_2021-hanuma_vihari_and_rishanh_pant_tw_21275260.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी और आर अश्विन- फोटो ट्विटर पेज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन हनुमा विहारी चोटिल हो गए थे। शुक्रवार को भारत के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा चलता हूं फिर आउंगा।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा खिलाड़ियों के फिटनेस के लिहाज से बेहद ही खराब गुजरा है। टीम के 10 खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में हनुमा विहारी ने चोट लगने के बाद भी ढाई घंटे तक बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचाया था। सीरीज के बाहर हो चुके हनुमा शुक्रवार को भारत रवाना हुए।
27 साल के भारतीय बल्लेबाज हनुमा ने सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन आर अश्विन के साथ मिलकर अहम साझेदारी कर मैच ड्रॉ कराया था। ऑस्ट्रेलिया ने 312 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य रखा था। अश्विन और हनुमा ने आखिरी दिन 259 गेंद का सामना कर 62 रन की साझेदारी करते हुए मैच ड्रॉ कराया था।