![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_01_2021-rupye_in_hand_6_21283633.jpg)
RGA न्यूज़
SOLV एक बी-टू-बी प्लेटफॉर्म है। BNPL से SOLV को इस प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद मिल रही है
SOLV ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 के इस संकटपूर्ण काल में इससे कंपनियों को काफी सहूलियत और मजबूती मिली है। अब छोटे बिजनेसेज और कंपनियां BNPL की सुविधा होने से तात्कालिक तौर पर भारी वित्तीय बोझ के बगैर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
नई दिल्ली। माइक्रो, स्मॉल और मीडियम यानी MSME बिजनेसेज के लिए B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म SOLV ने एमएसएमई बायर्स और सेलर्स के लिए Buy-Now-Pay-Later (BNPL) प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस शुरुआत के प्रारंभिक चरण में फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर्स के विस्तारित नेटवर्क के हिस्से के तौर पर न्यू एज फिनटेक कंपनियों और एनबीएफसी ने SOLV के B2B कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर BNPL के जरिये छोटे बिजनेसेज को इनवॉयस फाइनेंसिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी है।
SOLV ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 के इस संकटपूर्ण काल में इससे कंपनियों को काफी सहूलियत और मजबूती मिली है। अब छोटे बिजनेसेज और कंपनियां BNPL की सुविधा होने से तात्कालिक तौर पर भारी वित्तीय बोझ के बगैर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। अब उनके पास भुगतान करने के लिए ज्यादा समय होगा।
SOLV के वेंचर लीड जितेन अरोरा ने कहा, “एमएसएमई के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के मामले में SOLV अग्रिम मोर्चे पर रहा है। अपनी नई कोशिश से इससे अब तक अछूती रही इस बड़ी कैटेगरी को औपचारिक फाइनेंसिंग के दायरे में ले आया गया है। हमारी यह बिल्कुल नई पेशकश इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक और कदम है। B2B सेगमेंट में BNPL के इस्तेमाल का हमारे बायर और सेलर दोनों स्वागत कर रहे हैं।
यह प्रोडक्ट सुविधाजनक है, और उनके लिए (एमएसएमई) के लिए वित्तीय लचीलापन भी मुहैया कराता है। इससे चुनौतीपूर्ण दौर में उनकी ग्रोथ सुनिश्चित होती है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए 2021 के आखिर तक तीन में से एक एमएसएमई इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगेगा। SOLV को 2021 में BNPL से 100 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।”
BNPL से SOLV को इस प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद मिल रही है क्योंकि यह दोनों पक्षों की जरूरतों को पूरा करता है- सेलर्स, जिन्हें तुरंत पेमेंट हासिल करना होता है उन्हें भी फायदा होता है और ऐसे बायर्स को भी जो अपनी इन्वेंट्री की फाइनेंसिंग के लिए क्रेडिट हासिल करना चाहते हैं।