GSERC Recruitment 2021: 5689 शिक्षण सहायक पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में भर्ती

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2021 तक चलेगी।

GSERC Recruitment 2021 कॉमर्स बॉयोलॉजी और कई अन्य विषयों में कुल 5689 शिक्षण सहायक की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 18 जनवरी से शुरू हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट gserc.in पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली,सरकारी शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को लिए बड़ी खबर। कॉमर्स, बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी और कई अन्य विषयों में कुल 5689 शिक्षण सहायक की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 जनवरी 2021 से शुरू हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, gserc.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण सहायक (माध्यमिक) पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2021 तक चलेगी। वहीं, शिक्षण सहायक (उच्च माध्यमिक) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से ही शुरू हो गयी थी, जो कि 24 जनवरी तक चलेगी। बता दें कि गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षण सहायक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की गयी थी।

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले वर्ष 2018 में स्टेट बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्त

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.