![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_02_2021-23_11_2019-ishant_sharma3_19782445_172623383_21332503_142834903.jpg)
RGA न्यूज़
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कप्तान विराट कोहली के साथ - फाइल फोटो
पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा इसको लेकर काफी बातें की जा रही है। दैनिक जागरण से बात करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया कि उनके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज को शुरू होने में अब महज दो दिन रह गए हैं। 5 फरवरी शुक्रवार से सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा इसको लेकर काफी बातें की जा रही है। दैनिक जागरण से बात करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया कि उनके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में इरफान ने अनुभवी रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए युवा शुभमन गिल को चुना है। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा तो चौथे स्थान पर टीम में वापसी कर रहे कप्तान विराट कोहली हैं। इसके बाद उप कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे तो छठे नंबर पर विकेटकीपर रिषभ पंत।
इरफान ने बताया, "ओपनर की बात करें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा, विराट वापसी करेंगे तो काफी उत्सुक होंगे और हमारी भी उम्मीद रहेगी जैसी हमेशा ही रहती है कि कितने ज्यादा शतक बनाएंगे वो। जाहिर सी बात है कि अब पांच गेंदबाज खेलेंगे तो फिर अजिंक्य रहाणे, पुजारा उनका जगह होगी।"
तीन स्पिनर के साथ इरफान ने टीम को उतरने की सलाह दी है। आर अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर को स्पिनर के साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी वह देखते हैं। वहीं कुलदीप यादव को टीम में मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल किया है। तेज गेंदबाजी में अनुभवी इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी हो
इरफान ने आगे कहा, 'वाॉशिंग्टन सुंदर की भी जगह देखता हूं उसमें, कुलदीप यादव, अश्विन और दो तेज गेंदबाज। बुमराह और इशांत शर्मा फिट हैं तो पहले उनको जगह मिलनी चाहिए। विकेटकीपिंग में रिषभ पंत होंगे।"
इरफान पठान द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह